"लॉकडाउन के बाद भी नौजवानों करते मिले तफरी"


"लॉकडाउन के बाद भी नौजवानों करते मिले तफरी"


"नौजवानों से कराई पुलिसकर्मियों ने उठक बैठक" 



अजमेर/2अप्रैल2020/(पत्रकार-दीपावली) पूरी दुनिया मे कहर मचाने वाले कोरोना की वजह से किया गया लॉकडाउन में डॉ. प्रशासन, पुलिस सभी घर में रहने को कह रहे हैं तो इन पढ़ेलिखे नौजवानों को कियों नही समझ आ रहा है, अपने घरों से कियों बाहर तफ़री करने को बार बार बिना वजह निकलते हैं। ऐसे में महिला पुलिस ने भी मजबूर होकर बेवजह घरों से निकलने वालों को सिखाया सबक। 
अजमेर में लोक डाउन की पालना के लिए महिला पुलिसकर्मी भी अब सख्त रुख अपनाने लगी है। महिला पुलिसकर्मियों ने अजय नगर क्षेत्र में बेवजह घर से कोई पैदल तो कोई गाड़ी पर निकल कर तफरी करने वाले युवक और युवतियों को सबक सिखाने के लिए गाड़ी से उतरकर डंडे के दम पर उठक बैठक लगवाई। सबसे बड़ी बात तो इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो गया। 
अजय नगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही महिला पुलिसकर्मियों ने जब लोगों को घरों से निकल निकल कर वाहनों पर आते जाते घूमते पाया तो उन्होंने उनकी जमकर क्लास ली। पहले उनसे घर से निकलने का कारण जाना। ऐसे में जब उचित और संतोष जनक कारण नहीं मिला तो गाड़ी से उतरकर डंडे के दम पर नौजवान नों से उठक बैठक भी लगवाई, जिन्होंने आनाकानी की तो उन्हें डंडा भी दिखाया, और उन्हें घर की और रवाना किया। इस कार्रवाई के बाद सभी लोगों को घर में ही रहने की नसीहत दी।