"शैलेंद्र उपाध्याय बने बेसहारा गोवंशो के लिए मसीहा, दो नंदी को बचाया"
थांवला/21-9-2020/(दीपावली) थांवला कस्बे के नजदीकी बाडीघाटी के पास आज दो नंदी गम्भीर घायल अवस्था मे दिखे।जिसकी सूचना मिलने पर गौरक्षादल टीम मोके पर पहुंचकर सार सम्भाल की। गौरक्षादल टीम के अध्यक्ष शैलेन्द्र उपाध्याय सिखवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुछ गौभक्तों ने फोन पर सूचना दी कि दो नंदी जिसके सिंग को बेरहमी के साथ बांधा हुआ है। सिंग में गहरा घाव लगने से कीड़े पड़ चुके थे।ऐसी स्थिति में सांड इलाज हेतु दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर था। हालत इतनी गम्भीर थी कि सिंग से खून टपक रहा था।सूचना मिलते ही उपाध्याय अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे। और गोभक्तो की मदद से करीब 2 घण्टे की बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर उस पर काबू पाते हुए डॉक्टर तुलछाराम ढाका की सहायता से घायल सांड का इलाज किया।गोरक्षादल टीम से डीके विश्नोई पांच दिनों लगातार सांड की सेवा कर रहे है हर रोज चारा पानी व प्राथमिक उपचार खर रहे है ताकी जल्दी ठीक हो जायें आपको बता दे कि इस प्रकार से की गई पशु क्रूरता इंसानियत पर धब्बा है। ऐसे मामले क्षेत्र में बढ़ते जा रहे है। सभी गौभक्तो ने आमजन से अपील की है कि गौवंश की हर सम्भव रक्षा करे। इस मोके डीके विश्नोई महादेव होटल शंकर चौधरी बाबुलाल गहलोत मजदूर डेयरी रामनिवास,काना राम बिशु मोजुद थे।