सिन्धी कक्षाओं के संचालन हेतु आर्थिक सहयोग देगी राजस्थान सिंधी अकादमी
जयपुर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा पूज्य सिन्धी पंचायतों/संस्थाओं/सिन्धी विद्यालयों के सहयोग से राज्यभर में सिन्धी कक्षायें (अरबी/देवनागरी लिपि) के संचालन हेतु संस्थाओं से आवेदन मांगे गये हैं।
अकादमी सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि सिन्धी युवाओं को अपनी मातृभाषा से जोड़ने के उद्देश्य से अकादमी द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में निःशुल्क सिन्धी भाषा शिक्षण शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षण शिविर राज्यभर में प्रतिदिन दो घंटे की अवधि के लिये एक माह तक संचालित किये जायेंगे। अकादमी द्वारा सहयोगी संस्था को 5000/- का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक सिन्धी संस्थायें 20 मई, 2024 तक व्यक्तिशः अथवा अकादमी मेल rajsindhiacademy@gmail.com पर आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये अकादमी के दूरभाष सं. 0141-2700662 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(योगेन्द्र गुरनानी)
सचिव